मुजफ्फर नगर, मई 7 -- पावर कारपोरेशन की विभिन्न टीमों ने रामपुर तिराहा, ईमामबाडा, खालापार, सुजडू, पुरकाजी, चरथावल और खतौली आदि क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए करीब 75 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। इनमें से अधिकांश लोगों के द्वारा लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। वहीं कुछ लोगों के बिजली मीटर में छेड़छाड़ पायी गई है। विभागीय टीम ने अभी 42 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शेष लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। जनपद में बिजली चोरी पकड़ने के लिए पावर कारपोरेशन ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान में विभागीय टीमों के साथ विजिलेंस की टीम भी काम कर रही है। पावर कारपोरेशन की टीम ने पुरकाजी, चरथावल, खतौली, खालापार, किदवईनगर, इमामबाडा, मिमलाना रोड, रामपुरी, जनकपुरी आदि स्थानों ...