मुजफ्फर नगर, मई 31 -- पावर कारपोरेशन की कई टीमों ने छापेमारी करते हुए करीब 140 घरों में बिजली चोरी पकडी है। इनमें से अधिकांश लोगों ने मीटर से पहले केबिल में कट लगाया हुआ था। वहीं कुछ लोगों ने मीटर में छेड़छाड़ की हुई थी। इसके अलावा कुछ लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। इन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बिजली चोरी पकड ने लिए कई टीमों को गठन किया हुआ है। जिसमें एक्सईएन, एसडीओ, जेई और लाइनमैन आदि कर्मचारी शामिल है। शहरी क्षेत्र में विभागीय टीमों के द्वारा मोहल्ला खालापार, किदवईनगर, रामपुरी, जनकपुरी, लद्दावाला, सुजडू, अलमासपुर, नई मंडी, कच्ची सड़क, मिमलाना रोड आदि स्थानों पर छापेमारी करते हुए करीब 40 से अधिक घरों में बिजली चोरी पकडी है। वहीं अन्य टीमों ने पुरकाजी, छपार, शाहपुर, बघरा, ...