आदित्यपुर, सितम्बर 11 -- आदित्यपुर, संवाददाता। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड जीरो पावर कट की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसे लेकर बेहतर तकनीक से लेकर उपभोक्ताओं को 24 घंटे सेवा देने की पॉलिसी के तहत काम कर रहा है। आंधी-पानी से लेकर विशेष परिस्थिति में पावर कट की समस्या से ग्राहकों को जल्द छूटकारा मिलेगा। इसके लिए एबी स्विच लगाया जा रहा है। विभाग के अनुसार पहले ब्रेक डाउन की स्थिति में पूरा फीडर का पावर कट होता जाता था। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रमंडल क्षेत्र में कुल 3 सौ एबी स्विच लगाये जा रहे हैं। एक स्विच 10 किमी के रेडियस में स्थापित किया जा रहा है। जिससे कि ब्रेकडाउन की स्थिति में पूरे फीडर क्षेत्र में पावर कट नहीं करना पड़े। एबी स्विच का काम पूरा हो जाने पर संबंधित रेडियस में ही पावर कटेगा। शेष इलाकों में बिजली व्यवस्था बहाल ...