कटिहार, अक्टूबर 1 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि दुर्गा पूजा में भी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश है l विद्युत विभाग द्वारा पर्याप्त बिजली मिलने की बात कही जा रही है l बावजूद इसके पावर कट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है l गौशाला क्षेत्र में मंगलवार सुबह सात बजे से ही विद्युत आपूर्ति बाधित है l स्थानीय लोगों ने बताया कि अष्टमी के दिन भी बिजली नहीं रहने को लेकर विद्युत विभाग के अभियंताओं से बात की गयी l लेकिन शाम तक आपूर्ति व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी l वहीं न्यू मार्केट, मिरचाईबाड़ी आदि क्षेत्रों में भी पावर कट की स्थिति बनी रही l बताते चलें कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार को वर्तमान में 94 मेगावाट बिजली मिल रही है l पूजा में 1.5 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की जरूरत होगी l कई जगह तकनीकी गड़बड़ी और फॉल्ट आने के क...