नई दिल्ली, मई 27 -- Bondada Engineering shares: बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज करीबन 10% तक चढ़कर 510 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसे तेलंगाना पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड से Rs.204.2 करोड़ की लागत से बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम स्थापित करने के लिए ठेका मिला है।कंपनी ने क्या कहा? कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, बोंडाडा इंजीनियरिंग तेलंगाना में "मांग पर" उपयोग के लिए 100 मेगावाट घंटे की बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रणाली स्थापित करेगी, जो कि टैरिफ आधारित वैश्विक प्रतिस्पर्धी बोली के तहत व्यवहार्यता अंतर निधि के साथ शंकरपल्ली में ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ तेलंगाना सरक...