नई दिल्ली, अगस्त 27 -- JP Power share: जयप्रकाश पावर वेंचर्स (जेपी पावर) के शेयर कल गुरुवार, 28 अगस्त को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। जेपी समूह के शेयरों में तेजी तब आ सकती है। दरअसल, कंपनी ने आज बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है। पावर कंपनी ने कहा कि वह Rs.300 करोड़ के अनुमानित निवेश से एक सोलर एनर्जी परियोजना स्थापित करने की योजना बना रही है। बता दें कि जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर बीते मंगलवार को 3 पर्सेंट से अधिक गिरकर 18.09 रुपये पर आ गए थे। आज 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद है। अगर कंपनी के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो यह शेयर पांच साल में 560 पर्सेंट चढ़ गया है। हालांकि, लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान भी कराया है। साल 2008 में इस शेयर की कीमत 137 रुपये थी। कंपनी ने क्या कहा Rs.20 से नीचे के स्म...