नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Reliance Power Q2 Result: रिलायंस पावर का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 87 करोड़ रुपये रहा जिसे राजस्व में वृद्धि का समर्थन प्राप्त है। कंपनी के सोमवार देर रात जारी बयान के अनुसार, उसे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 352 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। रिलायंस पावर ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,067 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 1,963 करोड़ रुपये थी। रिलायंस पावर के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान करीबन 2 पर्सेंट तक गिरकर 40.50 रुपये पर आ गए।कंपनी की योजना कंपनी के निदेशक मंडल ने '' वृद्धि को वित्तपोषित करने के लिए विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बाण्ड (एफसीसीबी) जारी करके 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक जुटाने हेतु सदस्यों से सक्षम प्रस्ताव प्राप्त करने'' को भी मंजूरी दी। रिलायंस समू...