नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Servotech Renewable Share: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की अग्रणी कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल एनर्जी सिस्टम को भारतीय रेल से एक नया बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना (एक्सचेंज फाइलिंग) में बताया कि उसे दक्षिण-पूर्व रेलवे के रांची मंडल से 2.58 मेगावॉट (MW) सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। बता दें कि सोमवार के कारोबार में कंपनी का शेयर लगभग Rs.126.30 पर ट्रेड कर रहा था, जो 1.20% की गिरावट दर्ज कर रहा था।क्या है डिटेल यह प्रोजेक्ट ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोलर पीवी सिस्टम के रूप में लगाया जाएगा। सर्वोटेक इस प्रोजेक्ट के तहत डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग सहित सभी तकनीकी कार्यों को पूरा करेगी। कंपनी ने कहा है कि यह ऑर्डर पुरस्कार की तारीख से 12 महीनों के भीतर पूर...