नई दिल्ली, मई 29 -- Prostarm Info Systems IPO: पावर सॉल्यूशन कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। कंपनी के इश्यू को आज गुरुवार को तीसरे दिन तक 48 गुना सब्सक्राइब किया गया। प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 27 मई को ओपन हुआ था। Rs.168 करोड़ का यह इश्यू आज सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया। तीन दिन में इस इश्यू को 47.79 गुना सब्सक्राइब किया गया। इससे पहले बुधवार को बोली के दूसरे दिन 12.65 गुना सब्सक्राइब किया गया था और पहले दिन खुलते ही यह इश्यू पूरी तरह भर गया था। पहले दिन इसे 3 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था।क्या है डिटेल दोपहर 1:30 बजे तक एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने 1.12 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले करीब 53.52 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाईं। गैर संस्थागत ...