नई दिल्ली, जून 3 -- Prostarm info system IPO listing: पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स निर्माता प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स का आईपीओ आज मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर शानदार लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर बीएसई पर अपने आईपीओ प्राइस 105 रुपये के मुकाबले 19.5% प्रीमियम के साथ 125 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 15% प्रीमियम के साथ 120 रुपये पर लिस्ट हुए। बता दें कि लिस्ट होने तुरंत बाद यह शेयर 4% तक चढ़कर 130 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें कुछ मुनाफावसूली देखी गई। क्या है डिटेल पावर सॉल्यूशन कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन तक 97.20 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 168 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 1,12,00,000 शेयरों की पेशकश...