नई दिल्ली, जून 18 -- Rajesh Power Services share price: राजेश पावर सर्विसेज के शेयर में आज बुधवार को लगातार तीसरे सेशन में तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर बुधवार को इंट्राडे ट्रेड में 2% की बढ़त के साथ Rs.1,540 प्रति शेयर पर पहुंच गए। कंपनी को एक और ऑर्डर मिलने की खबर के बाद यह तेजी आई, जिससे शेयर के प्रति निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। एक रेगुलेटरी फाइलिंग में, कंपनी ने निवेशकों को सूचित किया कि उसे गिफ्ट सिटी के एसईजेड और डीटीए सेक्टर में डिस्ट्रिब्यूशन और बैकअप पावर सिस्टम के लिए गिफ्ट पावर कंपनी लिमिटेड से Rs.60 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस परियोजना के 18 महीने की अवधि में एग्जिक्यूट होने की उम्मीद है।कंपनी ने क्या कहा? राजेश पावर सर्विसेज ने आज की फाइलिंग में कहा, "कंपनी को गिफ्ट सिटी के एसईजेड और डीटीए क्षेत्रों में वितरण और बैकअप बिजली प्र...