नई दिल्ली, जुलाई 24 -- IEX share price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयर में आज गुरुवार को भूचाल आ गया। कंपनी के शेयर आज 26% तक टूट गए और 139.05 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। इस भयंकर गिरावट के पीछे कंपनी के लिए एक निगेटिव खबर है। दरअसल, देश के पावर रेगुलेटरी, केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) द्वारा अगले साल से बाजार युग्मन लागू करने की घोषणा के बाद यह गिरावट आई। इसके अलावा, आज पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा से पहले IEX का शेयर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।क्या है डिटेल केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) द्वारा भारत में बिजली बाजार युग्मन को लागू करने के अपने फैसले की औपचारिक घोषणा की गई है। CERC द्वारा जनवरी 2026 तक डे-अहेड मार्केट (DAM) से शुरू होने वाले पावर मार्केट कपलिंग को लागू करने के निर्णय के बाद इंडियन एनर्जी एक्सच...