नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- Power Stock: शेयर बाजार में आने वाले दिनों में सरकारी हाइड्रोपावर कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के शेयर (NHPC stock) फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने आज गुरुवार (17 अप्रैल) को कहा कि वह बॉन्ड के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार करेगी। इसके लिए बोर्ड की बैठक 23 अप्रैल, 2025 को होगी। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को करीबन 85 रुपये पर बंद हुए।कंपनी ने क्या कहा? स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में एनएचपीसी ने कहा कि बोर्ड वलनरेबल, रिडीमेबल, टैक्सेबल, नॉन-कन्वर्टिबल, नॉन कम्यूटेटिव बॉन्ड के प्रस्तावित इश्यू से संबंधित मुख्य सूचना दस्तावेज (केआईडी) को मंजूरी देगा। वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान एक या अधिक किस्तों में फंड जुटाए जाने हैं। एनएचपीसी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, "यह सूचित किया जाता है कि कंपनी के...