नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- भारतीय बाजार के स्कूटर सेगमेंट कई शानदार मॉडल उपलब्ध हैं। इसमें अलग-अलग इंजन कैटेगरी भी शामिल हैं। हम यहां पर 125cc इंजन से लैस 5 दमदार और बेस्ट परफॉर्मिंग स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में टीवीएस, सुजुकी, होंडा, यामाहा और हीरे जैसे बड़े प्लेयर्स सबसे आगे हैं। इन स्कूटर्स में पावर, तेज एक्सेलरेशन, फुर्तीली हैंडलिंग और स्पोर्टी अपील का कॉम्बिनेशन है। चलिए ऐसे ही 5 मॉडल की लिस्ट को देखते हैं। 1. TVS Ntorq 125125cc सेगमेंट में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 है। यह रेस मोड में 98 km/h की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है। 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 3-वॉल्व इंजन 7.5 kW की पावर और 11.5 Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा, इसमें राइडिंग मोड्स, कनेक्टिविटी फीचर्स वाला एक पूरी तरह से डिजिटल स्पीडो...