लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण की वजह से समाप्त होने वाले 16 हजार आरक्षित पदों को बचाने के लिए पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन 15 जुलाई को आगरा में आरक्षण बचाओ सम्मेलन करेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी केन ने कहा कि निजीकरण से आरक्षित वर्ग के 16 हजार पद समाप्त हो जाएंगे। संगठन ऐसा होने नहीं देगा। यह आरक्षित वर्ग के अधिकारों पर हमला है। नौ जुलाई को केस्को और 11 जुलाई को पूर्वांचल में इस संबंध में एक अहम बैठक हुई थी। इसी क्रम में 15 जुलाई को आगरा में प्रतिनिधि सम्मेलन बुलाया गया है, जिसमें आरक्षण बचाने के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा। पदों को समाप्त होने से बचाने के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने समर्थन का ऐलान किया है। ऐसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि ...