लखनऊ, अप्रैल 27 -- पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने रविवार को की गई बैठक में कहा कि पावर कॉरपोरेशन दलित अभियंताओं के साथ भेदभाव कर रहा है। वर्ष 1992 बैच के जो दलित अभियंता अब मुख्य अभियंता के तौर पर प्रोन्नत हो जाने चाहिए थे, उन्हें प्रमोशन न देना पड़े इसलिए उनकी शिकायतों को निपटाया नहीं जा रहा है। इससे पहले विभागीय प्रोन्नति से पहले सामान्य वर्ग के अभिंयताओं के मामले फौरन निपटा दिए गए थे। संगठन के अध्यक्ष आरपी केन ने कहा कि महेंद्र सिंह, नेकी राम, प्रभाकर सिंह, राम शब्द, लोकेश कुमार, प्रशांत सिंह, महेश चंद्र, राकेश मोहन, रमेश चंद्र आदि के मामले काफी समय से लंबित हैं। संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि दलित वर्ग के एक अधीक्षण अभियंता को एक मामले में गलत तरीके से निलंबित किया गया था। उन्हें सात अप्रैल को दोष मुक्त करार दिया जा ...