पीलीभीत, जनवरी 31 -- ब्लाक संसाधन केंद्र बिलसंडा पर दो दिवसीय पावर एंजिल्स प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को दिया गया । पावर एंजिल्स प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बिलसंडा शिव शंकर मौर्य ने कहा कि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी साबित होगी, जब शिक्षक दिए गए प्रशिक्षण की जानकारियां विद्यालय में साझा करें। स्कूलों में नियमित एक्टिविटीज कराई जाए। शासन के निर्देश हैं कि विद्यालयों में अधिक से अधिक शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया जाए। दो दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में डायट प्रवक्ता आशा सुमन एवं सुनीता बिष्ट ने पावर एंजिल्स के कार्यों, मीना मंच का गठन उद्देश्यों तथा जेंडर स्टीरियो टाइप जैसे मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही अरमान मॉडल प्रगति के पंख को विद्याल...