घाटशिला, अप्रैल 7 -- पोटका। प्रखंड के पावरु गांव में श्मशान की भूमि पर बुलडोजर चलाये जाने के मामले में ग्राम सभा की एक बैठक रविवार को आयोजित हुई। बैठक में पावरु के तितलिंग पहाड़ जाने के लिए खनन माफिया द्वारा श्मशान के पत्थरों को बुलडोजर द्वारा हटाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। बैठक में ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि हम सब किसी भी हाल में श्मशान को कब्जा कर रास्ता बनाने नहीं देंगे। बैठक में सामाजिक संगठन के सिद्धेश्वर सरदार, हरीश सरदार, निर्मला सरदार, चंदना सरदार, बबीता सरदार, आलो मनी सरदार, फुलवारी सरदार, दीपाली सरदार, शांति सरदार, लिलमणि सरदार, जयपाल सरदार, अविनाश भूमिज, कांदी मनी सरदार, बसंती सरदार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...