घाटशिला, मई 5 -- पोटका । पारंपरिक ग्राम सभा पावरु व आदिवासी मूलवासी विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड के जुड़ी पंचायत अंतर्गत पावरु गांव में श्मशान स्थल से छेड़छाड़ के खिलाफ पोटका में प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के उपरांत राज्यपाल के नाम अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पावरु में गलत तरीके से मात्र 38 ग्रामीणों के हस्ताक्षर से ग्राम सभा कर वर्ष 2016 में तितलिंग पहाड़ी का लीज लिया गया है। बीते 2 मई को तारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के इशारे पर रास्ता की मापी के लिए बच्चों को दफनाने वाले श्मशान स्थल से छेड़छाड़ किया गया है। इसमें सीओ, पूर्व थाना प्रभारी दोषी हैं। दोनों के विरुद्ध राज्यपाल से कारवाई की मांग किया गया है। इस अवसर पर मानिक सरदार,जयराम हांसदा, मनोनीत ग्राम प्रधान लक्ष्मी कांत भूमिज, उज्वल मंडल,निरुपम ...