घाटशिला, सितम्बर 27 -- पोटका। प्रखंड के जुड़ी पंचायत के पावरु गांव में फर्जी ग्राम प्रधान गांव में अशांति फैला रहे हैं यह आरोप गांव के पारंपरिक ग्राम प्रधान अजीत कुमार सरदार ने लगाया है। सरदार ने इस संबंध में अंचलाधिकारी पोटका, थाना प्रभारी पोटका व पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी से लिखित शिकायत किया है। शिकायत में कहा है कि बीते कुछ माह से गांव के लखीकांत भूमिज स्वयं को ग्राम प्रधान बता रहे हैं। पावरु गांव का पारंपरिक ग्राम प्रधान के रूप में अंचल द्वारा मुझे मान्यता दी गई है तथा सरकार द्वारा मानदेय भी दिया जा रहा लेकिन लखीकांत स्वयं को ग्राम प्रधान घोषित कर ग्रामीणों को दिग्भ्रमित कर रहे है। इनके साथ दो तीन लोग गांव में अशांति फैलाना चाहते हैं। गलत ढंग से ग्रामसभा का बोर्ड स्थापित किया गया है। लखीकांत के गलत रवैया से ग्रामीण दिग्भ्रमित है तथा सर...