बोकारो, सितम्बर 17 -- चंदनकियारी प्रखंड के नयावन पंचायत के पाबराटांड़ गांव में किशन रजक के घर में आग लग गई। जिससे उनके घर में रखा कपड़ा खाद्य सामग्री सहित जमीन के कागजात टीवी एवं कुछ नगद राशि सहित अन्य सामान जलकर राख हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही जे एल के एम नेता अर्जुन रजवार किशन के घर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ओपी प्रभारी, सी ओ चंदनकियारी, बी डी ओ चंदनकियारी से बात कर स्थिति से अवगत कराया गया। तत्काल परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आग्रह किया। आपदा प्रबंधन से मिलने वाली सहायता राशि मुहैया कराने का आग्रह किया। सी ओ चंदनकियारी ने परिवार के मुखिया के लिखित आवेदन पर कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर नियमानुसार आपदा से मिलने वाली सहायता राशि मुहैया कराने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...