दरभंगा, दिसम्बर 2 -- दरभंगा शहर के खानकाह चौक मनहरलाल रोड में हैंडलूम रेडिमेड वस्त्र बनाने का कारोबार ठप पड़ा हुआ है। सड़क के दोनों तरफ सजी दुकानें, सिलाई मशीनें, कारीगर और रेडीमेड गर्म कपड़ों का ढेर गायब दिखता है। व्यवसायी इसकी वजह आधुनिक दौर में ग्राहकों के बदले ट्रेंड को मानते हैं। पावरलूम की चमक-दमक के मुकाबले हैंडलूम रेडिमेड कपड़ा कारोबार पिछड़ रहा है। व्यापार धीमा होने से आर्थिक मुश्किलें बढ़ रही हैं। कोरोना काल में पूंजी टूटने से हैंडलूम रेडिमेड कपड़ा निर्माण बंद हो गया। स्थानीय व्यवसायी बताते हैं कि नोटबंदी के बाद कारोबार डगमगाया और 2020 में कोरोना महामारी ने इसे पूरी तरह ठप कर दिया। शहर के खानकाह चौक मनहरलाल रोड में हैंडलूम रेडिमेड वस्त्र बनाने का कारोबार ठप है। सड़क के दोनों तरफ सजी दुकानें, सिलाई मशीनें, कारीगर, रेडिमेड गर्म कपड़...