मेरठ, नवम्बर 29 -- लोहियानगर के अहमदनगर गली-14 में शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पावरलूम फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। तीन मंजिला मकान में नीचे पावरलूम फैक्ट्री लगाई हुई है, जबकि ऊपर की दोनों मंजिल पर परिवार रहते हैं। आग लगी तो सीढ़ियों से बाहर जाने का रास्ता बंद हो गया और मकान में मौजूद 12 लोग अंदर फंस गए। चीख पुकार मच गई। मोहल्ले के लोगों ने बाहर गली से सीढ़ियां लगाकर छज्जे पर लगे शीशे तोड़कर परिवार के कुछ लोगों को बाहर निकाला। बच्चे आग से बचने को तीसरी मंजिल पर जा छिपे। लोगों ने दूसरे मकान की छत पर पहुंचकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। 10-12 लोग आग में झुलस गए। तीन की हालत गंभीर है। अहमदनगर गली-14 निवासी नूर मोहम्मद ने तीन मंजिला मकान में नीचे पावरलूम फैक्ट्री बनाई हुई है। ऊपर की दोनों मंजिल पर परिवार और बच्चे रहते हैं। ...