मेरठ, जनवरी 6 -- शनिवार देर रात मोहल्ला किला खेवान स्थित एक पावरलूम फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग की लपटे उठते देख फैक्ट्री में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े, उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग बुझी तब तक भारी नुकसान हो चुका था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। पीड़ित फैक्ट्री संचालक ने थाने में घटना की तहरीर दी है। मोहल्ला किला खेवान में महताब पुत्र इल्यास की पावरलूम की फैक्ट्री है। रविवार देर रात अचानक से एक पावरलूम मशीन में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में पूरी मशीन को अपनी चपेट में ले लिया। उसके बाद आग फैलती चली गई। आग की लपटें देख फैक्ट्री में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने बाहर निकलकर शोर मचा दिया। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े। उन्होंने आग बुझाने का प...