लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पॉवरलूम बुनकरों की उत्पादन लागत कम करने, आय बढ़ाने और परंपरागत वस्त्र उद्योग को नई मजबूती देने के उद्देश्य से बुनकरों के साथ संवाद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पॉवरलूम को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर फ्लैट रेट योजना के संबंध में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बुनकर, परिश्रम और परंपरा के प्रतीक हैं। उनके हाथों से बना कपड़ा पूरे विश्व में पहचान रखता है। सरकार बुनकरों की मेहनत का सम्मान करते हुए उन्हें सस्ती बिजली उपलब्ध करा रही है। बुनकरों से संवाद बनाकर उनकी अपेक्षाओं को जानने और समझने की आवश्यकता है। इस संबंध में जनप्रतिनिधि...