हरिद्वार, जुलाई 21 -- देहरादून में 19 और 20 जुलाई को आयोजित 25वीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बीएचईएल हरिद्वार के सुमित वर्मा ने 105 किलोग्राम भारवर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। सुमित ने कुल 770 किलोग्राम वजन (स्क्वाट - 290 किग्रा, बेंच प्रेस - 180 किग्रा, डेडलिफ्ट - 300 किग्रा) उठाकर प्रतियोगिता में सभी को पीछे छोड़ दिया। सुमित वर्मा ने बताया कि वह भेल में अभियंता के पद पर कार्यरत हैं और अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद निरंतर अभ्यास कर प्रतियोगिता के लिए खुद को तैयार करते हैं। हरिद्वार से पावरलिफ्टिंग में लंबे समय बाद किसी एथलीट ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बनकर जिले का नाम रोशन किया है। सुमित की इस उपलब्धि पर खेल जगत से जुड़े लोगों और उनके सहयोगियों ने ब...