गया, सितम्बर 27 -- सत्येंद्र नारायण सिन्हा (एसएनएस) कॉलेज टिकारी में शुक्रवार को इंटर कॉलेज वेटलिफ्टिंग एंड पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र कुमार ने किया। पुरुष वर्ग पावरलिफ्टिंग में एनएनएस कॉलेज टिकारी ओवरऑल चैम्पियन और एसएस कॉलेज औरंगाबाद रनर-अप रही। पुरुष वर्ग वेटलिफ्टिंग में एनएनएस कॉलेज जहानाबाद ओवरऑल चैम्पियन और केएलएस कॉलेज नवादा रनर-अप रही। वेटलिफ्टिंग के महिला वर्ग में एसएनएस कॉलेज जहानाबाद ओवरऑल चैम्पियन जबकि आरएमडब्लूए कॉलेज नवादा की टीम रनर-अप रही। पावरलिफ्टिंग के महिला वर्ग में एसएनएस कॉलेज जहानाबाद ओवरऑल चैम्पियन जबकि गया कॉलेज, गया की टीम रनर-अप रही। 59 किग्रा में राहुल कुमार बेस्ट लिफ्टर, 53 किग्रा में रॉकी यादव को गोल्ड मेडल, 56 किग्रा में संदीप कुमार को ग...