गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 20 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने भाग लेकर दम दिखाया। जिला खेल क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि महामाया स्टेडियम में नियमित अंतराल पर सभी खेलों के खिलाड़ियों के लिए जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। बुधवार को स्टेडियम में युवा लड़कों की पावरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कई युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता बने खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी मधु अवस्थी, पावरलिफ्टिंग कोच दीक्षा, आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...