बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- पंजाब के पटियाला में हुई चैंपियनशिप में मिली सफलता फोटो : गोल्ड सरमेरा : गोल्ड मेडलिस्ट पावर लिफ्टिंग चैंपियन घनश्याम शर्मा व अन्य। सरमेरा, निज संवाददाता। पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सरमेरा थाना के प्यारेपुर गांव के घनश्याम शर्मा ने गोल्ड पर कब्जा जमाया। पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को हुई प्रतियोगिता में राज्य के 240 खिलाड़ी शामिल हुए थे। इसमें उन्होंने अंडर-17 आयुवर्ग और 83 किलो वजन कैटेगरी में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। उनके पिता संजीव कुमार शर्मा सेना के एक वैमानिक इकाई में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। उनका लालन पालन छावनी क्षेत्र में ही हुआ। वे अपने पिताजी के साथ ही पटियाला के आर्मी पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं में कॉमर्स की पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी इस सफलता पर दादा राजीव रंजन कुमार, मित्र मोहित कुमार, श...