कानपुर, दिसम्बर 26 -- कानपुर। पावरलिफ्टिंग संघ कानपुर की ओर से मंडलीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग व बेंच प्रेस चैंपियनशिप के दूसरे दिन पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताए के साथ समापन हुआ। सब-जूनियर वर्ग में एस. अभिषेक, जूनियर वर्ग में अर्पित और सीनियर वर्ग में अभिषेक कटियार ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्ट्रॉन्ग मैन पावरलिफ्टिंग का खिताब जीता। वहीं बेंच प्रेस स्पर्धा में सब-जूनियर वर्ग में पीयूष, जूनियर में अभिषेक राजपूत और सीनियर वर्ग में प्रभजोत को स्ट्रॉन्ग मैन बेंच प्रेस घोषित किया गया। ओवरऑल टीम ट्रॉफी पर काकादेव के पावर हब जिम ने कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के परिणाम: 83 किग्रा सब-जूनियर वर्ग में धैर्य प्रथम, मयंक द्वितीय और विराज तृतीय रहे। 93 किग्रा वर्ग में पियूष प्रथम तथा वंश द्वितीय स्थान पर रहे। 105 किग्रा वर्ग में आशीष ने स्वर्ण पदक जीता, ...