नई दिल्ली, जून 6 -- स्मार्टफोन्स से जुड़ी बैटरी टेक्नोलॉजी लगातार बेहतर हो रही है और एक से एक इनोवेशंस देखने को मिल रहे हैं। अब ऐसा लग रहा है कि अगले कुछ साल में एक बार चार्ज करने के बाद फोन हफ्तों चलेगा। टेक कंपनी Oukitel ने गजब रिकॉर्ड बनाते हुए सीधे 11000mAh बैटरी वाला फोन Oukitel WP55 Pro लॉन्च कर दिया है। यह एक रग्ड स्मार्टफोन है और मुश्किल हालात में इसके टूटने या खराब होने का डर नहीं है। बड़ी बैटरी वाले Oukitel WP55 Pro में 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080 x 2408 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी स्क्रीन को खासतौर पर मजबूत और गिरने से सेफ रखने के लिए रेनफोर्स किया गया है। यह फोन आउटडोर ऐक्टिविटीज जैसे ट्रेकिंग, कंस्ट्रक्शन या फील्ड वर्क के लिए परफेक्ट है। इसमें MediaTek Dimensity 7025 प्रोसे...