नई दिल्ली, मई 16 -- सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी S25 सीरीज में अब तक चार डिवाइस लॉन्च किए हैं और अब इस सीरीज में पांचवां मॉडल शामिल होने की उम्मीद है जो गैलेक्सी S25 FE होगा। यह अपकमिंग हैंडसेट पिछले साल के गैलेक्सी S24 FE का सक्सेसर होगा। हाल ही में गैलेक्सी S25 FE की एक नई लीक ऑनलाइन सामने आई है, जिसमें फ्रंट कैमरा में बड़े अपग्रेड का संकेत मिला है। इसके अलावा, गैलेक्सी S25 FE को Geekbench पर भी देखा गया, जिससे इसके प्रोसेसर की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं कि सैमसंग के इस अपकमिंग फैन एडिशन स्मार्टफोन से क्या उम्मीद की जा सकती है। Samsung Galaxy S25 FE के फीचर्स (लीक) GalaxyClub की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S25 FE में 12MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है, जो गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+, और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में इस्तेमाल किए गए सेल्फ...