नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- भारत में बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की होड़ तेज है हर ब्रांड कोशिश करता है कि कम कीमत में ज्यादा फीचर्स दे। अब Realme अगले महीने अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जो Realme P4x 5G है। रियलमी ने कन्फर्म किया है कि Realme P4x 5G भारत में 4 दिसंबर 2025 को दस्तक देगा। इसके साथ ही कंपनी Realme Watch 5 को भी पेश करेगी। Realme P4x 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 7000 सीरीज चिपसेट होगा। फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी भी होगी। फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गयी है। Realme P4x 5G के फीचर्स (लीक) realme P4x 5G में लगभग 6.72-इंच FHD+ LCD पैनल मिलेगा, जो 144Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है यानी स्क्रीन स्क्रॉलिंग, गेमिंग और वीडियो चलाने में आपको स्मूद अनुभव मिलेगा। फोन का ...