नई दिल्ली, मई 12 -- टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन हैवी स्पेसिफिकेशन्स चाहिए, जो गेमिंग के लिए भी परफेक्ट हो, तो आईकू के अपकमिंग टैब आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, आईकू एक गेमिंग टैबलेट पर काम कर रहा है, लेकिन उम्मीद है कि यह 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगा। इस महीने, ब्रांड चीन में Neo 10 Pro+ फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने के लिए एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा। इसी इवेंट में नए iQOO Pad 5 सीरीज के टैबलेट और iQOO Watch 5 डेब्यू करेंगे। जबकि ब्रांड ने पहले ही Watch 5 के डिजाइन का खुलासा कर दिया है, लेकिन अभी तक इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं बताया है। दूसरी ओर, अफवाहों ने पहले ही अपकमिंग iQOO Pad 5 और Pad 5 Pro में मिलने वाले खास फीचर्स को लीक कर दिया है।iQOO Pad 5 series में क्या हो सकता है खास ...