नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- शाओमी ने म्यूनिख में हुए अपने ग्लोबल लॉन्च इवेंट में Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर और Leica के साथ मिलकर बनाए गए ट्रिपल रियर कैमरे हैं। हाई-एंड Xiaomi 15T Pro, डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट पर चलता है, जबकि स्टैंडर्ड Xiaomi 15T में डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। दोनों फोन 5500mAh की बैटरी, थर्मल मैनेजमेंट के लिए 3D आइसलूप सिस्टम और पानी व धूल से सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। Xiaomi 15T Pro 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। नए फोन Xiaomi Astral Communications फीचर से लैस हैं जो यूजर्स को सेलुलर या वाई-फाई नेटवर्क के बिना भी वॉयस कॉल करने की सुविधा देते हैं। कितनी ह...