नई दिल्ली, मई 17 -- Nothing Phone 3 जल्द बाजार में धूम मचाने आ रहा है। खुद सीईओ कार्ल पेई ने हिंट दिया है कि नथिंग फोन 3 जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस समय, फोन से जुड़ी कई नई अफवाहें और लीक सामने आ चुके हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में, नथिंग ने द एंड्रॉयड शो के दौरान अपकमिंग फोन 3 का एक संक्षिप्त टीजर पेश किया, जिसमें हिंट दिया गया था कि यह अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी रिलीज हो सकती है। कंपनी ने फोन को अपना पहला 'ट्रू' फ्लैगशिप डिवाइस बताया, जो अपने पिछले मॉडल की तुलना में परफॉर्मेंस और डिजाइन दोनों में बेहतर होगा। नथिंग ने यह भी हिंट दिया कि फोन 3 प्रीमियम प्राइज टैग के साथ आएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में कोई भी ठोस डिटेल शेयर नहीं की है। लेकिन हाल ही में एक लीक से पता चलता है कि इसकी कैमरा स्किल औ...