नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- टीम इंडिया ने भले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीती है, लेकिन 2023 के बाद से अब तक पांच सबसे छोटे स्कोर पावरप्ले में बहुत शर्मनाक रहे हैं। टीम इंडिया सिर्फ विकेट नहीं खो रही, बल्कि रन भी पावरप्ले में कम ही बन रहे हैं। 2023 के बाद के पांच सबसे छोटे पावरप्ले स्कोर्स की बात करें तो यह 27 रन से लेकर 39 रनों तक ही हैं। इसके अलावा विकेट भी इस दौरान भारत ने खूब गंवाए हैं। चार बार टीम इंडिया ने 3-3 विकेट पावरप्ले में खोए हैं और दो विकेट एक मैच में गंवाए थे। पर्थ में जारी पहले वनडे मैच में 27 रन ही पावरप्ले में भारत ने बनाए। इन पहले 10 ओवरों में 3 विकेट भी भारत ने खोए। 2023 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत का यही हाल था। लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 2023 में 35 रन पावरप्ले में बनाए थे और 2 विकेट खोए थे। दुब...