नई दिल्ली, मई 1 -- आईपीएल 2025 में 50 मुकाबले खेले जा चुके हैं और चेन्नई सुपर किंग्स जारी सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन चुकी है। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का 50वां मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है और मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रियान पराग के नेतृत्व वाली राजस्थान की टीम का पावरप्ले में गेंदबाजी का सबसे खराब रिकॉर्ड रहा है। आईपीएल 2025 में एक पारी में पावरप्ले में सबसे खराब प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स का रहा है। राजस्थान की टीम 11वां मैच खेल रही है और इसमें से पांच मैचों में राजस्थान के गेंदबाज पावरप्ले में विकेट नहीं ले सके हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में भी राजस्थान के गेंदबाज विकेट के तरस गए हैं। कई बार मौके जरूर बने थे लेकिन...