मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से 16 से 31 मई के बीच स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में पावरग्रिड की ओर से बुधवार की सुबह शहर के रामदयालु सिंह महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद पावरग्रिड मधौल के डीजीएम नीरज कुमार के नेतृत्व में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए पदयात्रा निकाली गई। लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक किया गया। इस क्रम में नगरवासियों ने पावरग्रिड द्वारा लगाए गए स्वछता सेल्फी स्टैंड पर फोटो भी खिंचवाए। इस मौके पर पावरग्रिड के उपकेन्द्र प्रभारी उपमहाप्रबंधक नीरज कुमार, प्रबंधक कमलेश ओराव, सहायक प्रबंधक जितेन्द्र कुमार साह, सहायक प्रबंधक विनोद कुमार, अभियंता अनुराग सिंह, संतोष कुमार, संजय कुमार, मो. शाहीद, मुरेश आदि उपस्थित रहे।

हि...