देवघर, अगस्त 26 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह पुलिस ने सोमवार सुबह कुमैठा पावरग्रिड के समीप झाड़ी से लावारिस अपाची मोटरसाइकिल बरामद की है। इस संबंध में बताया जाता है कि मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों ने बिना नंबर की बाइक देख सूचना थाना को दी थी। सूचना पर एएसआई लक्ष्मण तूरी मौके पर पहुंचे और बाइक थाना ले गए। जांच में बाइक का हैंडल लॉक पाया गया, जबकि शीशा व मीटर पर खून के धब्बे हैं। अनहोनी की आशंका में पुलिस ने आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मौजूद लोगों ने किसी ने बाइक पहचानने से इंकार कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...