लोहरदगा, जुलाई 13 -- लोहरदगा संवाददाता। शनिवार को पथ निर्माण से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने बैठक की। इसमें लोहरदगा शहरी और प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रहे बारिश की वजह से पथों में कीचड़ और जलजमाव की स्थिति को दूर करने को लेकर तकनीकी और गैर तकनीकी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। प्रशासक नगर परिषद लोहरदगा को शहरी क्षेत्र में पावरगंज से बीएस कॉलेज स्टेडियम तक और पावरगंज से सदर अस्पताल तक के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन बनाने को कहा।विभिन्न माध्यम से प्राप्त कीचड़ मय और जलजमाव वाली सड़क की मिली शिकायतों की बिंदुवार समीक्षा की गई । सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को उन पथों में स्टोन-डस्ट और बालू भराव कर समतल करने को कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...