लोहरदगा, जुलाई 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के पावरगंज मोहर्रम कमेटी के युवाओं ने मोहर्रम पर अच्छे अनुशासन के साथ जुलूस आयोजन में प्रथम स्थान हासिल किया है। अंजुमन इस्लामिया ने जुलूस के दौरान अनुशासन, अमन और सुव्यवस्था के लिए इन्हें यह पुरस्कार दिया।कमेटी के जाहिद अहमद, जुम्मन राजा, खुर्शीद आलम, राजा और पीकू की सराहना की। मोहर्रम कमेटी के अधिकारियों ने कहा कि यह सम्मान काफी प्रोत्साहन देगा। युवा भविष्य में भी इसी जोश, अनुशासन और भाईचारे के साथ अपने कर्तव्यों को निभाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...