आरा, अप्रैल 10 -- आरा। शहर के गेढ़ना रोड स्थित पावरगंज पीएसएस से निर्गत कोईलवर फीडर में आज शुक्रवार को सात घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। कोईलवर फीडर में 11 हजार जर्जर तार को केबुल से बदलने को लेकर आज सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक हसनपुरा, गोठउला, भुसौला, जमीरा, अलीपुर व बरौली के आस-पास के क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...