नई दिल्ली, जून 30 -- निसान ने अपनी लेजेंड्री SUV Patrol का अब तक का सबसे पावरफुल वर्जन पेश कर दिया है, जिसका नाम 2026 निसान पैट्रोल निस्मो (2026 Nissan Patrol Nismo) है। यह SUV खासतौर पर मिडिल ईस्ट मार्केट के लिए तैयार की गई है। इसे देखकर एक ही बात कही जा सकती है। यह सिर्फ एक फैमिली SUV नहीं, बल्कि रेसिंग का भी अनुभव देती है। 2026 निसान पैट्रोल निस्मो (2026 Nissan Patrol Nismo) का डिजाइन पहले से भी ज्यादा बोल्ड और स्पोर्टी है। इसके फ्रंट में नया V-मोशन ग्रिल है, जिसमें हनीकॉम्ब पैटर्न दिया गया है, जो सिर्फ स्टाइल के लिए नहीं बल्कि एयरफ्लो को भी बेहतर बनाता है। यह भी पढ़ें- निसान ने भारतीय मार्केट से निकलने की अफवाह को किया खारिज, जानिए डिटेल्सएकदम अग्रेसिव और रेसिंग इंस्पायर्ड इसमें रेसिंग स्टाइल डिफ्यूजर, एयरोडायनामिक स्पॉइलर और F1-इंस्प...