संतकबीरनगर, जनवरी 30 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। मौनी अमावस्या के दिन बुधवार को धनघटा तहसील क्षेत्र में पावन सरयू सलिला के विभिन्न घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भोर से ही श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ डुबकी लगाई। स्नान करने के साथ-साथ दान व गोदान कर पुण्य कमाया। सरयू मैया से परिवार के कल्याण की कामना की। वहीं मेले में लगी दुकानों पर बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। वहीं लापरवाही के चलते उमरिया से लेकर बिड़हर घाट तक जाम लगा रहा। जाम के चक्कर में लोग जूझते रहे। तहसील क्षेत्र में सरयू नदी के बिड़हर घाट, नरायनपुर घाट, मैंदी घाट, रामबाग घाट पर हजारों की संख्या में आस्थावान मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए पहुंचे। लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगाने के साथ-साथ दान पुण्य किया। इस दौरान काफी लोगों ने सत्यनारायण भगवान की कथा सुनी। ...