भभुआ, दिसम्बर 26 -- कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय धार्मिक आयोजन, श्रद्धा और भक्ति में डूबा नगर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्त्वावधान में 29 दिसंबर तक होंगे यज्ञ, कथा, संस्कार व दीप महायज्ञ (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर में पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं चौबीस कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में तथा शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आयोजित इस चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन से ही नगर का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा से हुई। इस कलश यात्रा की अगुवाई गायत्री परिवार कैमूर के अध्यक्ष रंग बहादुर पांडेय, वरीय अधिवक्ता द्वारा की गई। कलश यात्रा में सैकड़ों नर-नारी श्रद्धा...