रामगढ़, जुलाई 21 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भारत स्काउट और गाइड जिला मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रम के तहत पावन क्रूस स्कूल भुरकुंडा में आयोजित पांच दिवसीय प्रवेश प्रथम सोपान स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इसमें विद्यालय के 60 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था। शिविर में प्रतिभागियों को स्काउटिंग से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों जैसे ड्रिल, प्रार्थना, झंडा गीत, नियम-प्रतिज्ञा, चिन्ह और सेल्यूट के अलावा स्काउटिंग की उत्पत्ति और उसके विश्व स्तर पर प्रसार की जानकारी दी गई। साथ ही प्राथमिक चिकित्सा की भी विस्तार से शिक्षा दी गई। प्रशिक्षण के पश्चात सभी स्काउट-गाइड को विधिवत रूप से प्रतिज्ञा दिलाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सुमंति ने कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भू...