रामगढ़, जून 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पटेलनगर स्थित पावन क्रूस स्कूल में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें सत्र 2024-25 की दसवीं की परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाली 10 छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ करते हुए प्राचार्या सिस्टर सुमंती ने सभी छात्राओं को यादगार स्वरूप उपहार देकर सम्मानित किया। कहा कि परिश्रम का कोई शार्ट कट नहीं होता। इसलिए एकाग्रता से पढ़ाई करनी चाहिए। आगे छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और आगामी सत्र के विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के उपयोगी सुझाव दिए। समारोह में शिक्षक मो कमरुद्दीन, सुधीर प्रसाद, रेणु पॉल, रजनी डुंगडुंग, निर्मला, कंचन मिंज, संगीता गिद्ध, मिस मानसी, पूजा, नेहा, आनंद टेटे आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...