रामगढ़, फरवरी 22 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पटेलनगर स्थित पावन क्रूस हाई स्कूल में शनिवार को प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसमें जैक रांची के आदेशानुसार बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक रोशनलाल चौधरी को स्कूल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष मनोनित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की सचिव सिस्टर अग्नेस बेक और प्राचार्या सिस्टर सुमंति टोप्पो ने नवमनोनित अध्यक्ष का स्वागत किया। मौके पर विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि पावन क्रूस स्कूल विगत कई दशकों से कोयलांचल में शिक्षा का अलख जगा रही है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन समिति और शिक्षक-शिक्षिकाओं का बड़ा योगदान है। यहां विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। यही वजह है कि अंग्रेजी माध्यम की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट सौ फीसदी होता है। विधायक ने कहा कि प्रबंधन समि...