रामगढ़, नवम्बर 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पावन क्रूस स्कूल भुरकुंडा की छात्राओं ने एथलेटिक्स और खो-खो में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कोयलांचल का नाम रोशन किया है। खेला इंडिया के तहत रजरप्पा स्थित डीएवी मैदान में 21 नवंबर को आयोजित अस्मिता एथलेटिक्स लीग में झारखंड के 14 जिला के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसमें अंडर 14 व 16 वर्ग की प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला की ओर से पावन क्रूस स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया था। 600 मीटर की दौड़ में निधि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ट्रायथलान सी में सृष्टि ने प्रथम, जेबलिन थ्रो में रिया, ट्रायथलान ए में दिव्या, हाई जंप में अनुपमा, ट्रायथलान सी में स्मृति, 60 मीटर की दौड़ में शिखा ने द्वितीय स्थान और लांग जंप में मुस्कान, हाई जंप में सीया, ट्रायथलान सी में सृष्टि और 600 मीटर की दौड़ में गोसिया ...